scorecardresearch
 

फोन पर कहा- 'आप अमन के पापा हैं, आपका बेटा देश के लिए शहीद हो गया है'

अमन की मां दहाड़ें मार मारकर रो रही है. उन्होंने रोते-रोते कहा कि 25-26 फरवरी को गया था और कहा था कि तीन महीना के बाद छुट्टी मिलेगा तो आ जाएंगे. लेकिन कोरोना के कारण ट्रेन बन्द हो गई. लद्दाख में जाकर मेरा बाबू शहीद हो गया. तीन महीने में क्या से क्या हो गया.

Advertisement
X
शहीद अमन कुमार सिंह (फाइल फोटो)
शहीद अमन कुमार सिंह (फाइल फोटो)

  • समस्तीपुर के अमन कुमार भी हुए शहीद
  • पिछले साल ही हुई थी अमन की शादी

गलवान में चीन की मक्कारी का शिकार हुए शहीद जवानों में 16 बिहार रेजिमेंट के सिपाही अमन कुमार सिंह भी शामिल थे. अमन कुमार सिंह समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्थित सुल्तानपुर पूरब गांव के रहने वाले थे.

मंगलवार की रात 9 बजे शहीद के पिता सुधीर सिंह को कमांडिंग ऑफिसर ने मोबाइल पर लद्दाख से उनके पुत्र के सर्वोच्च बलिदान की जानकारी दी. ये खबर मिलते ही अमन कुमार के गांव में मानो वज्रपात हो गया.

अमन कुमार सिंह को 2014 के नवंबर में बिहार रेजिमेंट में नौकरी मिली थी. अमन कुमार पिछले 3 महीने से लेह-लद्दाख में चीन बॉर्डर के पास तैनात थे.

पढ़ें- 17 दिन की बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए गलवान में शहीद कुंदन

Advertisement

पिछले साल हुई थी शादी

शहीद अमन की शादी पिछले साल ही पटना के राना विगहा बाढ़ में हुई थी. अमन की पत्नी इस खबर को सुनकर बदहवाश हैं. उन्होंने रोते-रोते बताया कि फरवरी में यहां से गए थे और बोल कर आए थे मई में फिर आएंगे.

love_061720040433.jpgपिछले साल हुई थी शहीद अमन की शादी (फोटो-आजतक)

लद्दाख में मेरा बाबू शहीद हो गया

अमन की मां दहाड़ें मार मारकर रो रही है. उन्होंने रोते-रोते कहा, "25-26 फरवरी को गया था और कहा था कि तीन महीना के बाद छुट्टी मिलेगा तो आ जाएंगे. लेकिन कोरोना के कारण ट्रेन बन्द हो गई. लद्दाख में जाकर मेरा बाबू शहीद हो गया. तीन महीने में क्या से क्या हो गया.

1_061720040506.jpgअमन के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है

पढ़ें- जो खून गिरा पर्वत पर वो खून था हिंदुस्तानी...देखें- गलवान में शहीद रणबांकुरों की लिस्ट

अमन के पिता सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रात में यही दरवाजे पर बैठे थे, तभी मोबाइल पर कॉल आया. उधर से कहा गया कि आप अमन के पापा हैं. मैंने हां में जवाब दिया तो कहा गया कि अमन देश के लिए शहीद हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है इससे गर्व की और क्या बात हो सकती है. शहीद अमन का पार्थिव शरीर लद्दाख से गुरुवार को उनके पैतृक गांव में आएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement