scorecardresearch
 

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की तनख्वाह में तीन गुना इजाफे का प्रस्ताव

सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव के मुताबिक राष्ट्रपति का वेतन पांच लाख और उपराष्ट्रपति का वेतन 3.5 लाख रुपये तक किया जा सकता है. सातवें वेतन आयोग के लागू होने के साथ कैबिनेट सचिव को हर माह ढाई लाख रुपये और केंद्र सरकार में सचिव की सैलरी दो लाख 25 हजार प्रति महीने हो रही है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन

देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सैलरी तीन गुना बढ़ाई जा सकती है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के दो सर्वोच्च पदाधिकारियों के वेतन में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर राष्ट्रपति का वेतन सर्वोच्च नौकरशाह यानी कैबिनेट सचिव के वेतन से एक लाख कम हो रहा है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सैलरी बढ़ाने का यह प्रस्ताव जल्द केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता है. मौजूदा वक्त में राष्ट्रपति की तनख्वाह डेढ़ लाख प्रति महीना, उपराष्ट्रपति की एक लाख 25 हजार प्रति माह और राज्यों के राज्यपाल की सैलरी एक लाख दस हजार प्रति महीने है.

सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव के मुताबिक राष्ट्रपति का वेतन पांच लाख और उपराष्ट्रपति का वेतन 3.5 लाख रुपये तक किया जा सकता है. सातवें वेतन आयोग के लागू होने के साथ कैबिनेट सचिव को हर माह ढाई लाख रुपये और केंद्र सरकार में सचिव की सैलरी दो लाख 25 हजार प्रति महीने हो रही है.

Advertisement

कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही इस बिल को संसद में शीत सत्र के दौरान पेश किए जाने की उम्मीद है. 2008 में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल की सैलरी में तीन गुना बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले तक राष्ट्रपति का वेतन 50 हजार, उपराष्ट्रपति का वेतन 40 हजार और राज्यपालों का वेतन 36 हजार प्रति माह था.

इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपतियों, मृत राष्ट्रपतियों की पत्नियों, पूर्व उपराष्ट्रपतियों, मृत उपराष्ट्रपतियों की पत्नियों और पूर्व राज्यपालों के पेंशन में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement