अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन कभी पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में रहता है तो कभी पाकिस्तान में. वहीं से वो जम्मू और कश्मीर में आतंक की आग भड़काता रहता है. वो हिंदुस्तान के खिलाफ जहर उगलता है लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि उसकी पत्नी हिंदुस्तान में ही रहती है और उसके सभी बेटे-बेटियां अच्छी नौकरी में हैं.
पिछले साल फरवरी में लश्कर के आतंकवादियों ने जब पंपोर के इंटरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट इंस्टीट्यूट यानी ईडीआई परिसर में आतंकी हमला बोला तो उसमें अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सलाहुद्दीन का बेटा सैयद मुईद भी फंसा हुआ था. लेकिन सेना के जवानों ने उसकी जिंदगी बचा ली. पाकिस्तान में बैठकर सैयद सलाहुद्दीन भले ही कश्मीर में खून की नदियां बहाने का मंसूबा रखता हो लेकिन उसके बेटे-बेटी उसी कश्मीर में मौज की जिंदगी जी रहे हैं.
-सलाहुद्दीन का बेटा सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडिकल असिस्टेंट है.
-दूसरा बेटा जावेद युसूफ बडगाम में ही जोनल एडुकेशन ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है.
-तीसरा बेटा शाहिद युसूफ श्रीनगर में कृषि विभाग में काम करता है.
-चौथा बेटा वाहिद युसूफ श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में डॉक्टर है.
-पांचवां बेटा सैयद मुईद कंप्यूटर इंजीनियर है.
-सलाहुदीन की बेटी नसीमा बडगाम में ही एक सरकारी स्कूल में टीचर है.
-दूसरी बेटी अख्तारा एक आर्ट्स टीचर है.
साफ है कि जिस कश्मीर में सलाहुद्दीन की जिंदगी रौशन है, उसे ही वो आतंक के अंधेरे में धकेलने में जुटा हुआ है. पाकिस्तानी पैसे पर वो पिछले करीब तीन दशक से बस वतन से गद्दारी कर रहा है.