scorecardresearch
 

साक्षी-अजितेश की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर कल सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट सोमवार सुबह 11 बजे साक्षी और अजितेश की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में साक्षी ने अपने विधायक पिता राजेश मिश्रा, भाई और परिवार के सदस्यों से अपनी जान का खतरा बताया है. पढ़िए पूरी खबर.

Advertisement
X
अजितेश कुमार और साक्षी
अजितेश कुमार और साक्षी

उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है. इस पर सोमवार सुबह 11 बजे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. इस याचिका की सुनवाई जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की एकलपीठ करेगी. इस याचिका में साक्षी ने अपने विधायक पिता राजेश मिश्रा, भाई और परिवार के सदस्यों से अपनी जान का खतरा बताया है.

फिलहाल यूपी पुलिस ने साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार को सुरक्षा दी है. जब यह मामला सुर्खियों में आया, तब बरेली पुलिस साक्षी और अजितेश को ढूंढती हुई नोएडा पहुंची और दोनों को सुरक्षा मुहैया कराई. साक्षी और अजितेश रविवार रात पुलिस की कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. दोनों सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने पेश होंगे.

इसे भी पढ़िएः दलित से शादी के बाद आरक्षण मिलेगा या नहीं, जानिए क्या कहता है कानून

Advertisement

आपको बता दें कि साक्षी मिश्रा ने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर दलित युवक अजितेश कुमार से लव मैरिज कर लिया है. साक्षी का आरोप है कि उसके मायके वाले इस शादी से बेहद नाराज हैं. उनको अपने परिजनों से जान का खतरा है. साक्षी और अजितेश ने प्रयागराज के राम जानकी मंदिर में चार जुलाई को शादी करने का दावा किया है. शादी का सर्टिफिकेट भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़िएः मर्जी के खिलाफ की है शादी तो भी पिता की संपत्ति में मिलेगा हिस्सा, ये रहा कानून

हालांकि मंदिर के महंत परशुराम दास ने इस बार से इनकार किया है कि साक्षी और अजितेश की शादी उनके मंदिर में हुई है. महंत ने कहा कि राम जानकी मंदिर में शादी नहीं होती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के सर्टिफिकेट को भी फर्जी बताया है.

इसे भी पढ़िएः हर लड़की-लड़के को है अपनी मर्जी से शादी का अधिकार, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Advertisement
Advertisement