बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद अब इस पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं. बीजोपी सांसद सतपाल मालिक के बाद अब साध्वी प्राची सलमान की जमानत का विरोध कर रही हैं.
सलमान के धर्म की वजह से कांग्रेस कर रही है सपोर्ट
मेरठ में साध्वी प्राची ने कहा कि शराब का पव्वा पीकर गरीबों की हत्या करने वालों को जमानत नहीं जेल में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सलमान मुसलमान हैं , इसलिए कांग्रेस उन्हें सपोर्ट करती है. सलमान खान को जेल भेजने के साथ-साथ उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को जेल से बाहर निकालने की वकालत भी कर दी.
अभिजीत पर भी निशाना साधा
गायक अभिजीत पर निशाना साधते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि जिस तरह से गरीब का मजाक उड़ाया गया है, इसके लिए उन्हें भी जेल में होना चाहिए. आपको बता दें कि 6 मई को सलमान खान पर हिट एंड रन के मामले में आए फैसले पर अभिजीत ने ट्वीट करके कहा था , 'कुत्ते की तरह सड़क पर सोने वाले कुत्ते की मौत ही मरेंगे.' उनके इस बयान की बॉलीवुड समेत कई लोगों ने कड़ी निंदा की थी.
जुलाई से होगी सलमान की सुनवाई
हिट एंड रन मामले में सेशन कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने और पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान को शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी और सजा पर भी रोक लगा दी है. इस मामले में 15 जून को हाई कोर्ट में अपील दाखिल होगी और जुलाई से नियमित सुनवाई होगी.
विवादों से है पुराना नाता
साध्वी प्राची इससे पहले भी विवादास्पद बयान देती रही हैं. साध्वी प्राची ने इससे पहले मदर टैरेसा पर धर्मांतरण का आरोप लगाने के साथ-साथ बॉलीवुड के तीनों स्टार खान की तस्वीरें जलाने का फरमान भी सुनाया था.