scorecardresearch
 

सबरीमाला विवाद पर तृप्ति देसाई बोलीं- महिलाओं पर पाबंदी लगाना असंवैधानिक

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुराने रिवाजों को बदला जाए. महिलाओं पर पाबंदी लगाना असंवैधानिक है, गलत परंपरा को जारी नहीं रख सकते हैं.

Advertisement
X
Bhumata Brigade Chief Trupti Desai (फाइल फोटो- Aajtak)
Bhumata Brigade Chief Trupti Desai (फाइल फोटो- Aajtak)

  • सबरीमाला विवाद बड़ी बेंच को सौंपा गया
  • 7 जजों की बेंच करेगी इस मामले पर सुनवाई
  • तृप्ति देसाई बोलीं- पुराने रिवाजों को बदला जाए

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के खिलाफ दायर रिव्यू पेटिशन पर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच फैसला नहीं सुना पाई. अब ये मामला बड़ी बेंच को सौंप दिया है. इस मामले को अब 7 जजों की बेंच सुनेगी. गुरुवार को पांच जजों की बेंच ने इस मामले को 3:2 के फैसले से बड़ी बेंच को सौंप दिया है.

सबरीमाला मसले पर फैसला पढ़ते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस का असर सिर्फ इस मंदिर नहीं बल्कि मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश, अग्यारी में पारसी महिलाओं के प्रवेश पर भी पड़ेगा.

'पितृसत्ता की पद्धति को स्वीकार नहीं करेंगे'

वहीं, इस मामले से जुड़ीं भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई ने कहा, 'अब समय आ गया है कि पुराने रिवाजों को बदला जाए. महिलाओं पर पाबंदी लगाना असंवैधानिक है, गलत परंपरा को जारी नहीं रख सकते हैं. यह महिलाओं के अधिकार की बात है. 21वीं सदी में हम पितृसत्ता की पद्धति को स्वीकार नहीं करेंगे.'

Advertisement

SC के आदेश के बाद भी महिलाओं की एंट्री नहीं

बता दें कि हाईकोर्ट ने महिलाओं की एंट्री की इजाजत दे दी थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 के फैसले को कायम रखते हुए सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री को जारी रखा और इस पर स्टे देने से साफ इनकार कर दिया. हालांकि, इस फैसले के खिलाफ दायर रिव्यू पेटिशन पर सुप्रीम कोर्ट ने आज यह मामला बड़ी बेंच को सौंप दिया है. वहीं, फिलहाल मंदिर में कोर्ट के पुराने फैसले के मुताबिक महिलाओं की एंट्री जारी रहेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला देकर महिलाओं को एंट्री करने और पूजा करने की इजाजत दे दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं करने दिया, जिसके बाद से यह विवाद शुरू हो गया. इस मंदिर में 10 से 50 साल के बीच की महिलाओं की एंट्री पर मनाही था.

Advertisement
Advertisement