विजय माल्या के बाद भारत के सबसे अमीर परिवारों में शामिल एस्सार ग्रुप के रुइया ब्रदर्स कर्ज ना चुका पाने के कारण मुश्किल में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुइया ब्रदर्स का लग्जरी सनरेज याट जल्द ही सीज हो सकता है. एस्सार ग्रुप पर यह कार्रवाई न्यूयॉर्क हेज फंड के 1300 करोड़ रूपए का कर्ज ना चुका पाने के कारण होगी. इस बारे में हाल ही में लंदन कोर्ट में हेज फंड के वकीलों ने एस्सार ग्लोबल से उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी ली है.
बताया जा रहा है कि रुइया ब्रदर्स के इस याट की कीमत 650 करोड़ रुपए है. इसे एस्सार ग्रुप के रविकांत रुइया ने 2010 में खरीदा था. यदि यह याट बिकता है तो रुइया ब्रदर्स को कर्ज से थोड़ी राहत मिलेगी.

गौरतलब है कि एस्सार ग्रुप कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस ग्रुप पर करीब 1.2 लाख करोड़ का कर्जा था. अगस्त में ही कंपनी ने भारत में रिफाइनरी और उससे जुड़े बिजनेस को रूस की एक सरकारी कंपनी को 84 हजार करोड़ में बेचा था. जिससे कंपनी का कर्ज 71, 700 करोड़ रु. कम हुआ था.
कौन हैं रुइया ब्रदर्स...
एस्सार कंपनी के कर्ताधर्ता हैं शशिकांत और रविकांत रुइया. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 22,147 करोड़ रु. है और वे भारत के 41वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

कैसा है याट...
650 करोड़ रूपए के इस याट की लंबाई 280 फीट है, जिसमें 22 कैबिन हैं. इसे 2010 में रविकांत रुइया ने खरीदा था. 8 कैबिन गेस्ट के लिए और 14 कैबिन क्रू के लिए हैं.