अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह एमपी नगर स्थित आईसीआईसीआई के बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर लगभग आठ लाख रुपये लूट लिये.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों द्वारा संस्कृति संचालनालय के पास आईसीआईसीआई के एटीएम में तोड़फोड़ की गयी है. पुलिस जब वहां पहुंची तो एटीएम तहस नहस पड़ा हुआ था.
बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि तड़के बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़ की और उसमें रखे हुए लगभग आठ लाख रुपये लूट लिये.
सूत्रों के अनुसार उक्त एटीएम पर गार्ड तैनात नहीं था जिसके कारण बदमाशों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.