पंजाब के होशियारपुर में एटीएम मशीन को गायब करने के मामले में एक बड़े पुलिस अधिकारी के बेटे को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में होशियारपुर जेल के सुप्रिंटेंडेंट के बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया गया है.
पूरी एटीएम मशीन को लूट कर ले जाने की घटना से होशियारपुर में सनसनी फैल गई थी. दरअसल आरोपी आए तो थे एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे लूटने लेकिन जब इसमें कामयाबी नहीं मिली तो वो पूरी मशीन ही उठाकर चलते बने. उन्होंने गॉर्ड के बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया था.