scorecardresearch
 

कमीशन एजेंटों को रिश्वत में दिए करोड़ों रुपये सरकार को लौटाएगी रॉल्स रॉयस

रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई जांच की आंच का सामना कर रही मशहूर ब्रिटिश कंपनी रॉल्स रॉयस ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को लिखा है कि वह कमीशन एजेंटों को दिए गए 18 करोड़ रुपये सरकार को लौटाने को तैयार है. कंपनी पर आरोप है कि उसने 10 हजार करोड़ के विमानों की इंजन आपूर्ति संबंधी करार में बिचौलियों को शामिल किया था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई जांच की आंच का सामना कर रही मशहूर ब्रिटिश कंपनी रॉल्स रॉयस ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को लिखा है कि वह कमीशन एजेंटों को दिए गए 18 करोड़ रुपये सरकार को लौटाने को तैयार है. कंपनी पर आरोप है कि उसने 10 हजार करोड़ के विमानों की इंजन आपूर्ति संबंधी करार में बिचौलियों को शामिल किया था.

सूत्रों के मुताबिक रॉल्स रॉयस ने 5 मार्च को एचएएल को पत्र लिखकर दावा किया कि उसने अपने एजेंट आशमोर प्राइवेट लिमिटेड को कमीशन के तौर 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया था और वह यह धनराशि सरकार को लौटाना चाह रही है.

जानकारी के मुताबिक, एचएएल अब यह पत्र सरकार को भेजना चाह रही है ताकि इस बाबत आगे की कार्रवाई की जा सके. रक्षा मंत्रालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि सीबीआई जांच पूरी होने तक रॉल्स रॉयस के साथ सभी मौजूदा और भविष्य के करार रोक कर रखे जाएंगे. एचएएल से भी कहा गया है कि वह कमीशन एजेंटों को किए गए भुगतान को लंदन की कंपनी रॉल्स रॉयस से वसूलने के लिए जरूरी कदम उठाए.

Advertisement
Advertisement