सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि सरकार लगातार कह रही थी निजता मौलिक अधिकार नहीं है. कोर्ट के इस फैसले पर लगातार राजनीतिक नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं... पढ़ें किसने क्या कहा..?
बीजेपी नेता सुब्रमणयन स्वामी ने भी इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. अब आधार पर फैसले का इंतजार है. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को कोई झटका नहीं है, पहले वाले अटॉर्नी जनरल ने उल्टा बोला था बाद में सरकार ने इसे मौलिक अधिकार माना था. सरकार इसके पक्ष में थी. इस फैसले से कांग्रेस की नाक कटी है, हमारी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि अब आधार कार्ड का उपयोग सीमित हो जाएगा.
Welcome the SC judgment that Right to Privacy is a fundamental Right under Article 21 of the Constitution. Now onto Aadhar modification
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 24, 2017
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लोकतंत्र के लिए एक बड़ी जीत है. मोदी सरकार लगातार निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताने से इनकार कर रही थी.
Privacy is a fundamental right. The freedom that was won in 1947 has been enriched and enlarged.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 24, 2017
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी इस का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया कि निजता एक मौलिक अधिकार है. जो आजादी हमें 1947 में मिली थी, वो इस फैसले से और भी वृहद हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस निर्णय के लिए शुक्रिया.
Thank u SC for this v important judgement
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 24, 2017