scorecardresearch
 

काजीरंगा पार्क में गेंडे का शिकार, 2014 में अब तक 20 गेंडों का शिकार

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार तड़के शिकारियों ने एक गेंडे को मारकर उसका सींग ले गए. इसके साथ ही इस वर्ष श्किारियों द्वारा मारे गए गेंडों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार तड़के शिकारियों ने एक गेंडे को मारकर उसका सींग ले गए. इसके साथ ही इस वर्ष श्किारियों द्वारा मारे गए गेंडों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.

कोहोरा रेंज के वन अधिकारी रूपक भुइयां ने बताया कि उद्यान के कोहोरा रेंज के तहत आने वाले नाहरकाटोनी वन शिविर के पास गोलियों की सात आवाजें सुनने के बाद बन रक्षकों ने तलाशी अभियान शुरू किया और सुबह मृत गेंडा बरामद किया.

उन्होंने बताया कि विश्व धरोहर स्थल के दक्षिणी हिस्से में दिपहोलू नदी के किनारे मिले मृत गेंडे से सींग गायब थी.

Advertisement
Advertisement