scorecardresearch
 

मैक्सिको की खाड़ी के तेल कुएं के रिसाव पर बीपी से रिपोर्ट तलब

अमेरिका ने मैक्सिको की खाड़ी में तेल कुएं के निकट रिसाव पर ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) से रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement
X

अमेरिका ने मैक्सिको की खाड़ी में तेल कुएं के निकट रिसाव पर ब्रिटिश पेट्रोलियम (बीपी) से रिपोर्ट तलब की है.

विशेषज्ञों ने महीने भर से हो रहे रिसाव को रोक दिये जाने के बाद कुछ दरारों की मौजूदगी पायी है.

तटरक्षक बल के एडमिरल थाड एलन ने बीपी के प्रमुख प्रबंध निदेशक बॉब डुडली को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘कुएं से रिसाव का पता लगने सहित परीक्षण के मौजूदा प्रेक्षणों को देखा जाए तो परीक्षण अवधि के दौरान समुद्र की तलहटी का निरीक्षण अत्यधिक महत्वपूर्ण है.’’

एलन ने कहा, ‘‘मैं आपको निर्देश देता हूं कि आप कुएं को नुकसान पहुंचाये बिना यथाशीघ्र चोक वाल्व को खोलने के लिए लिखित प्रक्रिया मुहैया करायें.’’

Advertisement
Advertisement