रेणुका चौधरी का नाम कांग्रेस पार्टी की तेज तर्रार नेताओं में शामिल है. रेणुका 1984 में राजनीति में आईं. तब वे तेलगुदेशम पार्टी में शामिल हुई थीं. 1986 से लेकर 1998 तक वो लगातार राज्यसभा सांसद रहीं. 1997-98 में रेणुका चौधरी को देवगौड़ा सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था. 1998 में वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं. 13वीं और 14वीं लोकसभा में वे खम्मम सीट से जीतकर लगातार दो बार लोकसभा में पहुंचीं. साल 2004 में यूपीए सरकार में उन्हें महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी दी गई थी. रेणुका अब कांग्रेस की प्रवक्ता हैं. बेबाकी से बोलती हैं. राजनीति की उनमें अच्छी समझ है और विपक्ष को करारा जवाब देना भी वो जानती हैं.