वर्तमान में शहरी विकास मंत्री कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने पार्टी और सरकार में महत्वपूर्ण कई पदों पर काम किया है. 1980 में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद ये एक बार भी लोकसभा चुनाव में नहीं हारे. आदिवासियों के विकास में इनकी गहरी रुचि है और आर्थिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर मजबूत विचार रखते हैं. कमलनाथ वर्तमान में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हैं.