मनीष तिवारी, कांग्रेस के मुखर प्रवक्ताओं में से एक हैं. पार्टी के मुश्किल वक़्त में एक कामयाब प्रवक्ता के तौर पर उबरे मनीष तिवारी को हाल ही में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. कांग्रेस में इनकी अहमियत का ये आलम है कि इन्हें एक स्पेशल ऑर्डर के ज़रिये कैबिनेट की हर मीटिंग में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है. 47 साल के मनीष तिवारी ने 2 जी मसले पर जेपीसी की हर मीटिंग में कांग्रेस का ज़बरदस्त बचाव किया. तिवारी 1998 से 2000 तक इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रेसीडेंट रहे हैं. मिनीष तिवारी लुधियाना से कांग्रेस के सांसद हैं.