नक्सलियों ने बिहार सरकार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि या तो सरकार 36 घंटे के भीतर जेल में बंद उनके आठ सहयोगियों को छोड़ दे, नहीं तो माओवादी उन चारों पुलिसकर्मियों को मार देंगे, जिनका उन्होंने लखीसराय से अपहरण किया था.
जिले में रविवार को हुई मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मियों को मारने और चार के अपहरण की जिम्मेदारी लेते हुए भाकपा (माओवादी) के स्वयंभू प्रवक्ता अविनाश ने मुंगेर में फोन पर संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपनी मांग के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आधिकारिक निवास को भी बता दिया है.
अविनाश ने कहा, ‘हमारे आठ कमांडर बिहार की जेलों में कैद हैं, उन्हें छोड़ा जाना चाहिए, नहीं तो हम चारों पुलिसकर्मियों, दो सब इंस्पेक्टरों और दो बिहार सेना पुलिस (बीएमपी) के जवानों की हत्या करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.’
उसने कहा, ‘हमने सरकार से कहा है कि वह 36 घंटे के भीतर हमारे साथियों, जिनमें जयपासवान, विजय चौरसिया, प्रेम भुइयां और प्रमोद बरनवाल शामिल हैं, को रिहा कर दे.’ अविनाश ने दावा किया कि उन्होंने मुठभेड़ में बुरी तरह से घायल कुछ बीएमपी के जवानों को प्राथमिक उपचार भी दिया है और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में स्थानांतरित किया है.