scorecardresearch
 

लखीसराय में पुलिस एवं नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद 11 जवान लापता

बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत रामटालनगर गांव में नक्सलियों एवं पुलिस के बीच रविवार हुई मुठभेड़ के बाद 11 जवान लापता हैं.

Advertisement
X

बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत रामटालनगर गांव में नक्सलियों एवं पुलिस के बीच रविवार हुई मुठभेड़ के बाद 11 जवान लापता हैं.

पुलिस महानिरीक्षक (आपरेशन) केएस द्विवेदी ने फोन पर कहा, ‘पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद 11 जवान लापता हैं. उनके 35 हथियार भी लूटे जाने की आशंका है. द्विवेदी कजरा में ही कैंप किये हुए हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बाद तीन अवर निरीक्षक (एसआई), दो हवलदार और छह जवान लापता हैं.

यहां शीतलाकोरासी पंचायत के पहाड़ी इलाके में मुठभेड़ के बाद जवान लापता हैं. अपुष्ट जानकारी के अनुसार लापता जवानों में से पांच के शहीद होने की खबर है.

द्विवेदी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और धर पकड़ का अभियान चालू है. उन्होंने नक्सलियों के घायल होने की भी बात स्वीकारी लेकिन उनके शव बरामद नहीं हुए हैं.

Advertisement
Advertisement