अब मेट्रो यात्रियों को अपने यात्रा स्मार्ट कार्ड्स रीचार्ज करने के लिए कतारों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना होगा. दिल्ली मेट्रो ने अपनी पहली स्वचालित टॉप-अप मशीन लगा दी है और आगे इस तरह की और भी मशीने लगाई जाएंगी.
दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को कहा, 'पहली एड वेल्यू (टॉप-अप) मशीन केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई है. मशीन टच-स्क्रीन युक्त है और यात्री लम्बी कतारों से बचने के लिए इसके जरिए अपने स्मार्ट कार्ड रीचार्ज कर सकते हैं.'
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक परीक्षण आधार पर केवल केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर ही एड वेल्यू मशीन लगाई गई है. यात्रियों की प्रतिक्रिया देखने के बाद अन्य मेट्रो स्टेशंस पर भी इस तरह की मशीनें लगाई जाएंगी.
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक 'यह एक एटीएम मशीन की तरह ही काम करेगी. यदि कोई यात्री अपने स्मार्ट कार्ड में टॉप-अप डलवाना चाहेगा तो उसे अपना स्मार्ट कार्ड स्वाइप करने के तुरंत बाद मशीन में नकद राशि डालनी होगी. रीचार्ज के बाद मशीन से एक रसीद जारी होगी, जिसमें कार्ड में मौजूद कुल राशि की जानकारी व उसका आईडी नंबर होगा. यदि रीचार्ज प्रक्रिया के दौरान कोई गड़बड़ी होती है तो रसीद से यात्रियों को मदद मिल सकेगी.'
वक्तव्य में कहा गया है कि मशीन केवल 100 रुपये के नोट ही स्वीकार करेगी. वैसे आने वाले महीनों में इसमें बदलाव आ सकता है.