scorecardresearch
 

जब स्‍टेज से रैपर हार्ड कौर ने की गालियों की बौछार

चंडीगढ़ में स्‍टेज शो के दौरान रैपर हार्ड कौर  ने जमकर गाली-गलौज की. यही नहीं उन्‍होंने वहां मौजूद दर्शकों से भी खूब बदसलूकी की.

Advertisement
X
हार्ड कौर
हार्ड कौर

चंडीगढ़ में स्‍टेज शो के दौरान रैपर हार्ड कौर  ने जमकर गाली-गलौज की. यही नहीं उन्‍होंने वहां मौजूद दर्शकों से भी खूब बदसलूकी की.

अब ब्रिटेन में बस चुकीं भारतीय रैपर हार्ड कौर चंडीगढ़ में बुधवार देर रात शो करने आई थीं.  इस दौरान दर्शकों ने जब उनसे  गानों की फरमाइश कीं तो वे आग बबूला हो गईं और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं. बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और डायना पेंटी भी इस मौके पर मौजूद थीं.

हार्ड कौर का असली नाम तरण कौर ढिल्लन है और वो कानपुर की रहने वाली हैं. वे जब बुधवार रात करीब 11 बजे स्टेज पर परफॉर्म करने आईं तो लग रहा था कि उन्होंने शराब पी रखी है. अपने पहले गाने के बाद उन्होंने एक सिख दर्शक से पूछा कि क्या वो उनके गानों को पसंद करता है तो दर्शक ने कहा कि उसे 'सिंह इज किंग' जैसे गाने पसंद हैं. इतना सुनते ही हार्ड कौर गुस्से से लाल हो गईं और सिख दर्शक का नाम लेकर उसे गालियां देने लगीं.

Advertisement

इतना ही नहीं अपने परफॉर्मेंस के दौरान हार्ड कौर गालियां देती रहीं और एक सिख की दाढ़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.

यह पहला मौका नहीं है जब किसी रैपर के ऊपर इस तरह के आरोप लगे हों. कुछ समय पहले ही पंजाबी रैपर हनी सिंह अपने गाने 'आइ एम रेपिस्ट...' के चलते मुश्किल में फंस गए.

Advertisement
Advertisement