विवादों में फंसे NGO ग्रीनपीस इंडिया पर एक नया आरोप लग गया है. ग्रीनपीस की एक पूर्व कर्मचारी ने अपने सहयोगियों पर रेप का आरोप लगाया है. पूरा मामला सामने आने के बाद एनजीओ ने इस घटना से निपटने के अपने रवैये पर बिना शर्त माफी मांगी है. ग्रीनपीस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहा है.
एनजीओ की तरफ से यह बयान उसकी एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लिखे एक लेख के बाद आया है. एक वेब फोरम में प्रकाशित हुए इस लेख में पूर्व कर्मचारी ने ग्रीनपीस इंडिया में अपने सहयोगियों द्वारा रेप के आरोप लगाए हैं. ग्रीनपीस ने अपने बयान में कहा है, 'सहकर्मी के साथ हुए यौन उत्पीड़न पर जिस तरह से ग्रीनपीस इंडिया ने प्रतिक्रिया दी, उसके लिए एक बार फिर बिना शर्त माफी मांगते हैं. हमने उसकी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई नहीं की.'
ग्रीनपीस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर पूरी घटना की जानकारी ले रहा है. एनजीओ ने यह भी कहा है कि रेप की इस घटना के बारे में हमें फरवरी 2015 तक कोई जानकारी नहीं थी. ग्रीनपीस ने कहा है, 'हम इन आरोपों को लेकर गंभीर हैं और पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करेंगे.'