scorecardresearch
 

राकेश मारिया होंगे मुंबई के नए एटीएस चीफ, केपी रघुवंशी हटाए गए

मुंबई में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ जानकारी सार्वजनिक करने पर केंद्र की नाराजगी का शिकार हुए अतिरिक्त महानिदेशक के.पी. रघुवंशी को आज महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के पद से हटा दिया गया.

Advertisement
X

मुंबई में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद कुछ जानकारी सार्वजनिक करने पर केंद्र की नाराजगी का शिकार हुए अतिरिक्त महानिदेशक के.पी. रघुवंशी को आज महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के पद से हटा दिया गया.

गृह विभाग के एक सूत्र ने कहा कि रघुवंशी की जगह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राकेश मारिया नये एटीएस प्रमुख होंगे. सूत्र ने कहा, ‘‘रघुवंशी को एटीएस प्रमुख की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त मारिया उनकी जगह लेंगे.’’ रघुवंशी का तबादला अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के तौर पर कर दिया गया है. मारिया ने बदलाव के बाद गृह मंत्री आर.आर. पाटिल से मुलाकात की.

पुलिस ने कहा कि रघुवंशी ने कुछ दिन पहले दो आतंकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सामने कुछ जानकारी दी थी, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनसे नाराजगी जतायी. मारिया के स्थान पर संयुक्त पुलिस आयुक्त :कानून व्यवस्था: हिमांशु राय को भेजा जा सकता है.

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि रघुवंशी के खिलाफ संभावित कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा था कि राज्य सरकार को रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई का कोई निर्देश नहीं मिला है लेकिन उन्हें पता है कि केंद्र उनके जानकारी देने के तरीके से नाखुश है. रघुवंशी को पिछले साल 11 जून को एटीएस प्रमुख बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement