नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बारे में लगायी जा रही अटकलों के बीच पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री को ‘देश का सबसे लोकप्रिय नेता’ करार देते हुए उनकी सराहना अवश्य की.
BJP को JDU की मोहलत, पर मोदी को 'ना'
राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया कि जदयू सहित एनडीए का कोई घटक गठबंधन से अलग नहीं होगा. गौर करने वाली बात है कि जदयू मोदी के खिलाफ आपत्ति जता रही है.
नरेंद्र मोदी का विरोध नीतीश कुमार की राजनीतिक मजबूरी!
बीजेपी प्रमुख इस बात पर कायम रहे कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगा. उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘बोर्ड ही यह निर्णय करेगा कि प्रधानमंत्री पद तय करने के लिए कौन से मानक अपनाये जायें.’
PM दावेदारी: नीतीश को 'NO', मोदी पर सस्पेंस
मोदी की ओर इशारा करते हुए शनिवार जदयू कार्यकारिणी की बैठक में एक पार्टी नेता ने कहा था, ‘लोकप्रिय होना अलग बात है और प्रधानमंत्री बनना अलग.’ सिंह ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि बीजेपी का संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा उससे कोई संकट पैदा नहीं होगा. मैं इस बात को भरोसे से कह सकता हूं.’
बहरहाल, बीजेपी प्रमुख इस सवाल का जवाब टाल गये कि क्या वह यह सुझाव दे रहे हैं कि मोदी का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया जाये.