scorecardresearch
 

बिट्टी के ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी राजस्थान पुलिस

राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने केरल के कुन्नूर में गिरफ्तार किए गए बिट्टी मोहंती की पहचान कर ली है. कुन्नूर पहुंचे राज्थान पुलिस के ये वही अधिकारी थे जिन्होंने जर्मन महिला से बलात्कार के बाद बिट्टी को गिरफ्तार किया था, अब राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी.

Advertisement
X

राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने केरल के कुन्नूर में गिरफ्तार किए गए बिट्टी मोहंती की पहचान कर ली है. कुन्नूर पहुंचे राज्थान पुलिस के ये वही अधिकारी थे जिन्होंने जर्मन महिला से बलात्कार के बाद बिट्टी को गिरफ्तार किया था, अब राजस्थान पुलिस ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी.

दरअसल पकड़े जाने के बाद से बिट्टी मोहंती लगातार कह रहा है कि वो बिट्टी नहीं बल्कि राघव है. केरल में गिरफ्तार बैंक अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह और कोई नहीं बल्कि राघव राजन है और जर्मनी महिला बलात्कार मामले में दोषी करार दिया गया बिट्टी मोहंती नहीं है, वहीं उसके पित एवं ओड़िशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बी बी मोहंती आज लगातार तीसरे दिन मीडिया के सामने नहीं आए.

यह बात सामने आने के बाद कि उनका भगोड़ा बेटा बिट्टी गत शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है, मोहंती ने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया और वह किसी से भी मुलाकात नहीं कर रहे हैं। गत तीन दिनों से वह विशेष रूप से मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं.

वर्ष 2006 में 26 वर्षीय जर्मन महिला से बलात्कार करने के मामले में बिट्टी को सात वर्ष की सजा हुई थी. बिट्टी की दादी के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए मोहंती के आवास पर गए डा प्रिय मोहन मोहंती नाम के व्यक्ति ने कहा, ‘वह (बी बी मोहंती) घटनाक्रमों को लेकर बेफिक्र हैं। वह अपने पुत्र के बारे में मीडिया में आने वाली तमाम खबरों को लेकर थोड़ा भी चिंतित नहीं हैं.’ इस बीच बिट्टी की एक नजदीकी रिश्तेदरार कामिनी पटनायक ने उसका यह कहते हुए बचाव किया कि ‘बिट्टी निर्दोष है.’

Advertisement
Advertisement