महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने एक हॉकर की मौत को लेकर मुंबई से स्थानांतरित किए गए चर्चित पुलिस अधिकारी एसीपी वसंत ढोबले का समर्थन करते हुए हॉकरों को 24 जनवरी को आजाद मैदान में रैली करने को लेकर चेतावनी दी है.
राज ने कहा, ‘अगर हॉकर आजाद मैदान में मोर्चा निकालने और अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करते हैं तो एमएनएस फुटपाथों पर अपनी ताकत दिखाएगी. इस शहर पर पहला अधिकार मराठियों का है.’
ढोबले के तबादले पर उन्होंने कहा, ‘इस कदम से पुलिस का मनोबल गिरेगा. तबदाले का डर होगा तो कौन हिम्मत करेगा. बाहर के लोगों और हॉकरों के खिलाफ कौन पुलिसकर्मी सामने आएगा.’
राज ने कहा, ‘उप मुख्यमंत्री अजित पवार कहते हैं कि ढोबले का तबादला किए जाने के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के कदम से सहमत नहीं है, लेकिन साथ ही वह यह कहते हैं कि ऐसा करना मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है. सिंचाई पर श्वेत पत्र तैयार किया गया तो पवार ने आपत्ति क्यों नहीं जताई.’