scorecardresearch
 

हिम्मत है तो पाक में घुसकर बदला ले भारत सरकार: उद्धव ठाकरे

पुंछ में पाक की करतूत पर शिवसेना ने बदले की बात कही है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि भारत सरकार में हिम्मत है तो उसे पाकिस्तान में घुसकर उससे बदला लेना चाहिए, ऐसा करके ही एलओसी पर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रृद्धांजलि मिल पाएगी. 

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

पुंछ में पाक की करतूत पर शिवसेना ने बदले की बात कही है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि भारत सरकार में हिम्मत है तो उसे पाकिस्तान में घुसकर उससे बदला लेना चाहिए, ऐसा करके ही एलओसी पर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रृद्धांजलि मिल पाएगी.

उद्धाव ने लिखा है कि एक तरफ पाकिस्तानी सैनिक हमारी सीमा में घुसकर हमारे जवानो का सिर काट रहे हैं तो दूसरी ओर हम उनके साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. ये गलत हैं. उन्होंने कहा कि यही अगर अमेरिका और इंग्लैंड के साथ होता तो वो जवाब जरूर देते लेकिन हमारी सरकार कुछ नहीं कर रही है. रक्षामंत्री को तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी से इस्तीफा भी मांगा है.

इससे पहले संजय राउत ने भी शिवसेना की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बंद करने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान से सभी रिश्ते खत्म कर लेने चाहिए. शिवसेना नेता राउत ने मांग की कि भारत से पाकिस्तान के तमाम कलाकारों को वापस भेज दिया जाए. संजय राउत ने कहा कि भारत सरकार सीमा पर रक्षा के मामले में फेल साबित हुई.

Advertisement

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने और भारतीय सीमा में घुसपैठ करके सेना के दो जवानों की नृशंस हत्या के बाद देशभर में विरोध है. सभी राजनीतिक दलों ने जमकर इसकी निंदा की है.

Advertisement
Advertisement