रेलवे घूसकांड में एक और गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई ने एक और आरोपी अजय गर्ग को हिरासत में लिया है. दरअसल, मंगलवार को अजय गर्ग ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
अजय गर्ग पर रेलवे घूसकांड में अहम भूमिका निभाने का आरोप है. गर्ग का नाम सीबीआई की एफआईआर में भी है. गौरतलब है कि अजय गर्ग को रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला का करीबी माना जाता है. अजय गर्ग के सिंगला से व्यापारिक रिश्ते हैं. सीबीआई को शक है कि घूसकांड के दौरान अजय सभी आरोपियों से संपर्क में था.
4 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
मंगलवार को रेलवे घूसकांड के चार आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पटियाला हाउस कोर्ट ने राहुल यादव, समीर संधीर, विवेक कुमार और धर्मेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत ने 10 करोड़ रुपये के रिश्वतकांड में कथित भूमिका को लेकर निलंबित रेलवे बोर्ड सदस्य महेश कुमार को 9 मई तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था.
क्या है मामला
रेलवे अधिकारी महेश कुमार ने कथित रूप से रेल मंत्री बंसल के भांजे विजय सिंगला को रिश्वत के रूप में 90 लाख रुपये दिये थे. जिसके बाद सीबीआई ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत कुमार ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (विद्युत) का पद पाने के लिए दिया था.