scorecardresearch
 

रेलवे यूनियन एआईआरएफ की मांगे पूरी नहीं हुई तो 11 अप्रैल से देशभर में होगी हड़ताल

ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन(एआईआरएफ) ने दावा किया है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 11 अप्रैल को देशभर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.

Advertisement
X
11 अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं रेलवेकर्मी
11 अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं रेलवेकर्मी

एक रेलवे यूनियन ने रविवार को दावा किया कि ज्यादातर रेलवेकर्मी अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए 11 अप्रैल से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल की दिशा में आगे बढने के समर्थन में हैं.

ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव एस गोपाल मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो रेलवेकर्मी सभी जोन और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों को 11 अप्रैल को सुबह छह बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए 11 मार्च को हड़ताल नोटिस देंगे.

क्या है मांग?
एआईआरएफ की मांग है कि नई पेंशन योजना और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की समीक्षा हो ओर रेलवे में रिक्त पदों पर भर्ती हो. मिश्रा ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट पर कहा, 'न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रति महीने से बढ़कर 26 हजार रूपया होनी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement