गूगल ने भारतीय यात्रियों को तोहफा दिया है. गूगल के नए फीचर गूगल ट्रांजिट के जरिए अब यात्री देश के आठ शहरों में चलने वाली रेलगाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. गूगल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस सुविधा से अब यात्री लगभग 12,000 रेलगाड़ियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और पुणे से चलने वाली बसों और मेट्रो मार्गों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी.
गूगल ट्रांजिट, गूगल मैप्स का एक फीचर है. इससे लोग आसानी से और जल्दी से अपने सार्वजनिक परिवहन यात्राओं की योजना बना सकेंगे.
गूगल मैप्स में कार्यक्रम प्रबंधन के निदेशक सुरेन रुहेला के मुताबिक, 'दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए गूगल मैप्स को अधिक व्यापक, सटीक और उपयोगी बनाने के लिए गूगल ट्रांजिट हमारा एक प्रयास है.'
- इनपुट IANS