कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में आती है तो आदिवासियों की भूमि के गैरकानूनी अधिग्रहण को रोकने के लिए आदिवासी विधेयक लाएगी.
राहुल गांधी ने कहा, 'जब धनी आदमी से जमीन ली जाती है तो वह खरीदी जाती है, लेकिन जब गरीब और आदिवासियों से ली जाती है तो जमीन हड़पी जाती है. हमारी लड़ाई गरीबों के लिए है.' उन्होंने कहा, 'जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तब आदिवासी विधेयक लागू करना सुनिश्चित करेगी ताकि आपकी भूमि आपसे नहीं छीनी जाए.'
राहुल ने 25 मई को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हुए हमले के बाद पहली बार बस्तर के आदिवासियों को संबोधित किया. उस हमले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्या चरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल व नक्सलियों से लड़ने के लिए 'सलवा जुडूम' का गठन करने वाले आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा सहित कई नेता मारे गए थे. आदिवासी बहुल बस्तर कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का यहां की 12 सीटों में से 11 पर कब्जा है.
गांधी ने राज्य की सत्ताधारी बीजेपी पर विपक्षी नेताओं और आम लोगों की सुरक्षा में कोताही बरतने का भी आरोप लगाया. नक्सलियों के हमले में कांग्रेस नेताओं के मारे जाने की ओर इशारा करते हुए राहुल ने सवाल किया, 'जब यह सरकार महत्वपूर्ण नेताओं की रक्षा करने में ही विफल रही है तो वे किस तरह आम लोगों की सुरक्षा दे सकती है?'
राहुल ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर नीति के लिए भी खिंचाई की. उन्होंने कहा, 'हजारों लोग आंत्र शोथ और पेचिस के कारण मर रहे हैं और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं.' गांधी ने सवाल किया, 'कुछ वर्ष पहले मैंने यहां के एक गांव का दौरा किया था और मुझे बताया गया कि 2000 की आबादी में केवल एक व्यक्ति 12वीं पास है. यह किस तरह की सरकार है? उस गांव का भविष्य क्या होगा?'
राहुल ने कहा कि उनका सपना है कि हर व्यक्ति को भरपेट भोजन और उसके बच्चे को शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र ने बस्तर के विकास को ध्यान में रखते हुए 10 हजार करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन राज्य सरकार ने बस्तर के विकास में रुचि नहीं दिखाई. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की नीति और रीति से त्रस्त हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. बस्तर के विकास के लिए केंद्र से मिलने वाली राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है.
राज्यसभा सदस्य मोहसिना किदवई ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश कांग्रेस मजबूत और एकजुट है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेसियों में हमेशा से एकता रही है. वहीं वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया. विधायक व नेता प्रतिपक्ष रवींद्र चौबे ने राज्य सरकार को भ्रष्ट करार दिया. उन्होंने कहा, 'हमने सोचा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले बस्तर के आदिवासियों और पिछड़े वर्गो के भाइयों के लिए कानून बनाएंगे. पिछड़े लोगों को वन अधिकार का पट्टा देंगे.' चौबे ने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर में इस बार कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीतकर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी.
राहुल गांधी की सभा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. राहुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी, एसपीजी व आईबी के अधिकारियों ने संभाला. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे. इलाके में सुरक्षा की कमान एडीजी (नक्सल आपरेशन) आर.के. विज ने अपने हाथ में लिया था.