scorecardresearch
 

पुणे में राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं के साथ बनाएंगें चुनावी रणनीति

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी महाराष्ट्र में कार्यकर्ताओं के साथ पसीना बहा रहे हैं. राहुल दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल ने विदर्भ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी भूलकर पार्टी के लिए काम करने का मंत्र दिया. राहुल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के अच्छे भविष्य के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इसकी सलाह भी मांगी. आज राहुल पुणे में हैं. पुणे पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी महाराष्ट्र में कार्यकर्ताओं के साथ पसीना बहा रहे हैं. राहुल दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. मंगलवार को राहुल ने विदर्भ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी भूलकर पार्टी के लिए काम करने का मंत्र दिया. राहुल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के अच्छे भविष्य के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इसकी सलाह भी मांगी. आज राहुल पुणे में हैं. पुणे पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

राहुल गांधी पुणे में आज दिन भर राज्य के जिले के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसे लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उमीदवार नरेन्द्र मोदी भी पुणे का दो बार दौरा कर चुके हैं. इसलिए राहुल गांधी का यह पुणे दौरा और भी खास हो गया है. बुधवार सुबह पुणे पहुंचते ही राहुल गांधी ने बालेवाड़ी स्टेडियम में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्प हार अर्पित किये.

उधर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यहां के अंबिकापुर में हुई नरेंद्र मोदी की रैली से भी बड़ी रैली करने का दावा किया जा रहा है. राहुल गांधी की रैली के लिए बस्तर के लाल बाग मैदान को चुना गया है, जहां 26 सितंबर को राहुल गांधी राज्य में चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे. रैली को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Advertisement
Advertisement