सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता
दिवस पर दिए भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं की. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो
सरकार हैं. मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कई बार कहा कि हमारे बीच मतभेद हैं,
पर हमें मिलकर काम करना है. मैंने कई बार उनसे मिलने की कोशिश की. लेकिन
मिल नहीं पाया. शायद वे बहुत ज्यादा व्यस्त रहे होंगे.
राहुल से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो वह सिर्फ इतना बोले कि 'आज का दिन राजनीति के लिए नहीं है, कल बात करेंगे.' सोनिया ने भी किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
पत्रकारों ने इन दोनों से कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी झंडा फहराए जाने के बाद मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देने को कहा था. राहुल की ओर से उनके ऑफिस ने ट्वीट कर ऐसा भारत बनाने की बात की, जहां सबको अपने सपने पूरे करने के लिए अवसर मिलें.
Let us strive to build an India where all our people have the opportunity to make their dreams come true. Jai Hind
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 15, 2015
पहली बार विदेश नीति पर कुछ नहीं: आजाद
उमर बोले- मेरी मां कहती है कुछ मत बोलो...
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि 'मेरी मां हमेशा कहती है कि अगर तुम्हारे पर बोलने को कुछ अच्छा नहीं है तो चुप रहो. इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा.
My mum always says if you have nothing nice to say don't say anything so I'm not saying anything about the PM's or CM's speeches :)
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) August 15, 2015