लालकिले से PM मोदी का ऐलान- OROP सैद्धांतिक रूप से मंजूर, जल्द सुखद नतीजे की उम्मीद
देश आजादी की 69वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने इस बेहद खास मौके पर लालकिले पर तिरंगा फहराया. देश के नाम उनके संबोधन की खास बातें इस तरह हैं...
Advertisement
X
लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करते PM मोदी
देश आजादी की 69वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. PM नरेंद्र मोदी ने इस बेहद खास मौके पर लालकिले पर तिरंगा फहराया. देश के नाम उनके संबोधन की खास बातें इस तरह हैं...
09.01 AM: देश का हर नागरिक आज इस पावन मौके पर संकल्प ले, हर गांव आगे बढ़ने का संकल्प लें. जय हिंद.
08.57 AM: हमने 'वन रैंक, वन पेंशन' की बात सिद्धांत रूप से स्वीकार की है, पर इससे जुड़े संगठनों से बात चल रही है. हम इस पर बात आगे बढ़ा रहे हैं. OROP पर जल्द ही सुखद परिणाम की उम्मीद है.
08.51 AM: देश 'स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया' के जरिए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. बैंक की हर शाखा स्टार्ट अप के लिए लोन दे.
There should be momentum created for achievement of goals by 2022.When we celebrated 75th anniversary of freedom we shd achieve targets: PM
08.47 AM: हमें युवा वर्ग को प्रोत्साहन देना होगा. युवा वर्ग के सहारे ही देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा. हम युवाओं को उद्यमी बनाएंगे.
08.46 AM: देश में किसानों के कल्याण के लिए योजनाएं बनेंगी. सरकार किसानों की समस्याओं का स्थाई हल निकालेगी. हमने आदिवासी क्षेत्रों के विकास पर भी काम किया है. आदिवासी कल्याण के लिए सालाना 6 हजार करोड़ रुपये तय किए गए.
08.40 AM: पूर्वी भारत के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है. हमें बिहार, पश्चिम बंगाल, असम जैसे राज्यों पर भी ध्यान देना होगा.
08.34 AM: हमने कालाधन पर कठोर कानून लाया. लोग मेरे पास आ रहे हैं कि इस कानून को थोड़ा कमजोर किया जाए. हमने धरती पर कदम उठाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताई है, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं.
08.29 AM: मैं लालकिले की प्राचीर से बोल रहा हूं. आज दिल्ली की इस सरकार को 15 महीने हो गए. इस सरकार पर एक नए पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है.
08.27 AM: कोयला हो या स्पेक्ट्रम, हमने इसके लिए नीलामी कराने को निर्णय किया, जिससे देश को फायदा हुआ.
08.21 AM: अब तक 20 लाख लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी है. सब्सिडी छोड़ने वालों में सामान्य परिवारों को लोग हैं. इस सब्सिडी का लाभ उन लोगों तक पहुंचेगा, जो आज भी कोयले पर भोजन बनाते हैं.
08.19 AM: हमने एलपीजी उपभोक्ताओं के खाते में सीधे सब्सिडी की रकम पहुंचाई. इस तरह दलालों और भ्रष्टाचारियों की दुकानें बंद कराई. गैस सिलेंडर के नाम पर जो चोरी होती थी, वह हमने बंद कराई. हमने खुली वेबसाइट बनवाई. अगर आज आधी रात को भी सिलेंडर चाहिए, तो वह मिल जाएगा. पर देश को लूटने वालों के लिए आज कोई मदद नहीं है.
Today I proudly say that the 'give it up' campaign for gas subsidy has been successful, 20 lakh people have given subsidy up-PM Modi
08.15 AM: देश में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत बातें होती थीं. जो इसमें लिप्त हैं, वो भी सलाह देते हैं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि यह देश भ्रष्टाचार से मुक्त हो सकता है. भ्रष्टाचार देश में दीमक की तरह लगा हुआ है.
08.08 AM: राष्ट्र आत्मविश्वास के सहारे चलता है. राष्ट्र नए-नए सपनों को संजोकर चलता है.
08.03 AM: जब हमने पिछले साल लालकिले से शौचालय की बात की, तो लोग चौंक गए थे. पर अब इसका असर देश के सामने है. स्वच्छ भारत अभियान को हमें रोकना नहीं है, इसे और आगे बढ़ाना है. हमने लड़के-लड़कियों के लिए अलग शौचालय की बात की थी. टीम इंडिया ने इस सपने को पूरा करने में सफलता पाई है. इसके लिए मैं राज्य सरकार का भी अभिनंदन करता हूं. देश में सवा 4 लाख टॉयलेट बनाना यहां के लोगों की सफलता है.
We have been very successful in our campaign to make toilets,especially for girls in schools across India-PM Modi pic.twitter.com/ob0csZ5vLr
07.57 AM: हमें देश के विकास के पिरामिड को मजबूत करना है, जिसमें ज्यादातर देश के गरीब और पिछड़े हैं. हमारी कोशिश है कि इस पिरामिड का समग्र विकास हो. हमारे देश के करोड़ों लोगों को इन्श्योरेंस का लाभ पहले नहीं था, पर हमने उन्हें 1 रुपये में इसका लाभ दिया. 100 दिनों के भीतर 10 करोड़ लोगों ने बीमा करवाया.
07.54 AM: देश में कहीं भी एक बैंक का ब्रांच खोल देना ही बड़ी उपलब्धि नहीं है. देशवासियों को बैंक तक लाना बड़ी उपलब्धि है. मैं बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों का भी अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने गरीबों को योजनाओं से जोड़ा.
07.50 AM: जनधन योजना से देशवाासियों का काफी हित हुआ. मैं गर्व से कहता हूं कि हमने समय-सीमा के भीतर काम किया. हमने तो जीरो बैलेंस से खाता शुरू करने को कहा था, पर गरीबों ने बैंक में अपने पैसे डालकर इसे और भी सफल बना दिया.
If the pyramid of development is strong and stands on financial stability then it will empower the poor-PM Modi pic.twitter.com/lMnqyrhoAf
07.44 AM: यह देश टीम इंडिया के कारण आगे बढ़ रहा है. देश के सवा सौ करोड़ लोगों की जब टीम बन जाती है, यह टीम राष्ट्र को बनाती है और बचाती भी है. हम जहां भी आज पहुंच सके हैं, वह टीम इंडिया की भागीदारी का नतीजा है.
07.42 AM:अगर देश की एकता बिखर जाए, तो सपने भी चूर-चूर हो जाएंगे. चाहे सांप्रदायिकता का जहर हो या जातिवाद का जहर, उस जहर को पनपने नहीं देना है.
07.38 AM:देश के लिए जिन वीर जवानों ने शहादत दी है, उन्हें नमन करता हूं. भारत
07.35 AM: यह देश के सपनों का सवेरा है. यह सवा अरब देशवासियों के सपनों का सवेरा है.
सेना के लोगों को वन रैंक, वन पेंशन के ऐलान का इंतजार है. इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.