कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को डीएमके प्रमुख करुणानिधि से मुलाकात की, जो चेन्नई की एक निजी अस्पताल में फेफड़े और गले के संक्रमण के कारण भर्ती हैं. उनसे मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ में सुधार हो रहा है.
राहुल ने बताया, ‘मैं बस उनसे मिलना चाहता था, मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिल कर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना व्यक्त करना चाहता था. मैं यह देख कर काफी खुश हूं कि वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों ने मुझे बताया कि वह बहुत जल्द घर चले जाएंगे और यह एक अच्छी खबर है.'
तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष एस तिरुनावुक्करासर और डीएमके कोषाध्यक्ष एम के स्टॉलिन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से घिरे राहुल ने कहा, 'करुणानिधि तमिलों के नेता, तमिलनाडु के नेता हैं, ऐसे में मैंने उनसे मिलने और व्यक्तिगत रूप से शुभकामना व्यक्त करने के बारे में सोचा.’
Congress Vice president Rahul Gandhi reaches Chennai to meet ailing DMK Chief Karunanidhi admitted in Kauvery hospital. pic.twitter.com/ZbgvHr7X6p
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने उनसे मुलाकात की, मैंने उन्हें नमस्कार किया और वह ठीक हो रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष ने भी उन्हें शुभकामना भेजी है.’
बता दें, गला और फेफड़े में संक्रमण के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायतों के बाद 15 दिसंबर की रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में 92 वर्षीय करुणानिधि को भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में उनकी ट्रैकियोस्टोमी की गई थी और बाद में अस्पताल ने कहा था कि डीएमके प्रमुख की हालत स्थिर है. ट्रैकियोस्टोमी के बाद करुणानिधि की हालत में सुधार हुई. उन्होंने इलाज के बाद रजनीकांत की फिल्म ‘बाट्चा’भी देखी.