scorecardresearch
 

मुंबई में पार्टी नेताओं से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मुंबई पहुंचे. राहुल गांधी पार्टी की नगर इकाई के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पार्टी का उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद राहुल की मुंबई की यह पहली यात्रा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मुंबई पहुंचे. राहुल गांधी पार्टी की नगर इकाई के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पार्टी का उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद राहुल की मुंबई की यह पहली यात्रा है.

मध्य मुंबई में तिलक भवन स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख माणिकराव ठाकरे और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश भी हैं.

सभी सांसद, विधायक और कॉरपोरेटर, पदाधिकारी तथा मुंबई की जिला इकाइयों के प्रमुख बैठक में शामिल हो रहे हैं. कृपाशंकर सिंह के इस्तीफे के बाद से मुंबई कांग्रेस इकाई पिछले एक साल से बगैर नेता के है.

उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. पिछले साल स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. पार्टी को उस वक्त से सिंह के स्थान पर कोई और व्यक्ति नहीं मिला.

पार्टी सूत्रों ने इस पद पर नियुक्ति में हो रही देर के लिए अंदरूनी कलह को जिम्मेदार ठहराया है. राहुल ने तिलक भवन आने पर पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल को उनकी पुण्य तिथि के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने शहर के विधायकों और सांसदों के अलावा जिला प्रमुखों, कोरपोरेटरों, पदाधिकारियों से जिलावार बैठकें की. सुरक्षा कारणों को लेकर मुंबई पुलिस और विशेष सुरक्षा समूह द्वारा दादर के तिलक भवन में लगाये गए अवरोधकों के चलते यातायात प्रभावित हुआ.

इस इलाके में सुबह के व्यस्त समय में आमतौर पर भीड़भाड़ रहती है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के कुछ लोगों ने राहुल के दौरे के समय और उनकी मुलाकात सिर्फ मुंबई इकाई तक सीमित किये जाने पर सवाल खड़े किये.

एक नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि राज्य अभी सूखे की चपेट में है. सूखा प्रभावित इलाकों, खासतौर पर मराठवाड़ा और उस क्षेत्र के संगठनात्मक विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय माणिकराव (प्रदेश कांग्रेस प्रभारी) ने राहुल को सिर्फ मुंबई ही लाने का विकल्प चुना जहां पिछले साल हुए बीएमसी चुनाव में अंदरूनी कलह के चलते पार्टी को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी.

एक अन्य नेता ने हैरानगी जताते हुए कहा, ‘मुंबई इकाई के साथ राहुल संगठनात्मक विषयों पर क्या चर्चा करेंगे जब इस इकाई के नये अध्यक्ष की नियुक्ति उनके एजेंडा में ही नहीं है.’

Advertisement
Advertisement