सार्वजनिक मौकों पर कई बार खुद को 'शिवभक्त' बता चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं. कैलाश यात्रा से राहुल गांधी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. इनमें राहुल कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ दिख रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिना रुके 13 घंटे तक पर्वत की चढ़ाई की. इस दौरान राहुल करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले.
बता दें कि कैलाश मानसरोवर चढ़ने का ये सफर काफी मुश्किल है. कई यात्री इस सफर को खच्चर के जरिए पूरा करते हैं, लेकिन राहुल ने पैदल चलने का ही रास्ता चुना. शुक्रवार सुबह जो वीडियो सामने आया है, वह इस सफर को पूरा कर वापस कैंप में लौटने का है.
Congress President Rahul Gandhi during #KailashMansarovarYatra with other pilgrims pic.twitter.com/hMLqL6KzOw
— ANI (@ANI) September 7, 2018
शुक्रवार को आई राहुल की तस्वीर में टोपी, चश्मा, जींस, जैकेट पहने दिख रहे हैं. राहुल के साथ एक शख्स और भी है. राहुल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लेखक साध्वी खोसला ने साझा की. इस तस्वीर के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने खुद एक वीडियो साझा की.
नई वीडियो में राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अपने कैंप में दिख रहे हैं. राहुल यहां कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ खड़े हैं. ये वीडियो भी लेखक साध्वी खोसला ने ही ट्विटर पर साझा की.
Here’s the Video of @RahulGandhi at #KailashMansarovarYatra camp!
Har Har Mahadev!
Bhole Baba Is with you RG! pic.twitter.com/NV8dqzROmj
— Sadhavi Khosla (@sadhavi) September 7, 2018

बता दें कि गुरुवार को भी राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की थी. उन्होंने लिखा कि इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है.
Shiva is the Universe. #KailashYatra pic.twitter.com/1do7SW9eb4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 7, 2018

तस्वीरों को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि राहुल गांधी अपनी कैलाश यात्रा के दौरान लगातार पर्वतों, झीलों, तालाब की तस्वीरें साझा कर रहे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठा दिए थे कि क्या राहुल सच में कैलाश गए हैं. कुछ ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी इंटरनेट से तस्वीरें डाउनलोड कर तस्वीरें साझा कर रहे हैं.