इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के उनसे गले मिलने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने कहा है, उम्मीद है कि मोदी जी के काफी हग्स (गले मिलना) देखने को मिलेंगे.
कांग्रेस ने इसे 'हगप्लोमेसी' का नाम दिया है. बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस द्वारा भारतीय पीएम का मजाक बनाने की आलोचना की है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से ऐसा पहली बार नहीं किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी के हग्स का मजाक बना चुके हैं.
राहुल गांधी ने एक नहीं दो-दो बार ऐसा किया है. राहुल ने 2017 में दो मौकों- 14 अक्टूबर और 24 नवंबर को ऐसा किया था. राहुल ने 14 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट पर पीएम मोदी की चुटकी ली थी.
ट्रंप ने कहा था, 'मैं पाकिस्तानी नेताओं से नए और बेहतर रिश्ते बनाने की शुरुआत कर रहा हूं. मैं उन्हें कई पहलुओं पर सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.' राहुल ने इस पर कहा था, 'मोदी जी, जल्दी करिए. लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को आपके एक और हग की जररूत है.'
इसके बाद 24 नवंबर को आतंकी हाफिज सईद की पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहाई होने पर भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'नरेंद्र भाई, बात नहीं बनी. आतंक का मास्टमाइंड आजाद हो गया है. आपकी 'HUGPLOMACY' फेल हो चुकी है. और अधिक हग (गले लगने) की तुरंत जरूरत है.'Modi ji quick; looks like President Trump needs another hug pic.twitter.com/B4001yw5rg
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 15, 2017
कांग्रेस ने रविवार को मोदी के हग्स पर एक वीडियो ट्वीट किया. कांग्रेस द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में मोदी को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, जापानी पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी एकी आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गले लगते हुए और हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.Narendrabhai, बात नहीं बनी. Terror mastermind is free. President Trump just delinked Pak military funding from LeT. Hugplomacy fail. More hugs urgently needed.https://t.co/U8Bg2vlZqw
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 25, 2017
इसके अलावा इस वीडियो में तुर्की राष्ट्रपति एरडोगन, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, इजरायली पीएम नेतन्याहू, अबू धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद, जापानी पीएम आबे, मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन को मोदी के साथ हग करते हुए दिखाया गया है.With Israeli PM Benjamin Netanyahu visiting India, we look forward to more hugs from PM Modi! #Hugplomacy pic.twitter.com/M3BKK2Mhmf
— Congress (@INCIndia) January 14, 2018
इनमें से कुछ मौकों पर भारतीय पीएम और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के हाथ मिलाने या गले मिलने के दौरान कंफ्यूजन की स्थिति बन गई थी. कांग्रेस ने इसी को निशाना बनाते हुए यह वीडियो ट्वीट किया है.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि अब मोदी की 'HUGPLOMACY' का ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है.