scorecardresearch
 

राहुल ने ट्वीट किया कुत्ते वाला वीडियो, तो इस पूर्व कांग्रेसी नेता ने लिया आड़े हाथ

बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने रिप्लाई में ट्वीट कर राहुल को जवाब दिया और लिखा, 'सर, मुझसे ज्यादा बेहतर उसे कौन जानता होगा. मुझे अब भी याद है, जब हम आपसे असम के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहे थे, तब आप उसे बिस्किट खिलाने में व्यस्त थे.'

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आजकल सोशल मीडिया पर अपने चुटीले और व्यंग्य भरे अंदाज से सुर्खियां बटोर रहे हैं. राहुल ने रविवार को एक पपी का एक वीडियो एक ट्वीट करते हुए बताया कि उनके लिए कौन ट्वीट करता है. राहुल ने इस ट्वीट के जरिए अपने आलोचकों पर निशाना साधा था, लेकिन बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल को उनके ट्वीट पर चेकमेट बोल दिया.

राहुल ने ट्वीट कर लिखा, 'लोग पूछ रहे हैं कि इस शख्स के लिए कौन ट्वीट करता है. मैं साफ-साफ बता रहा हूं. ये मैं हूं... Pidi, मैं उससे ज्यादा कूल हूं. देखिए मैं क्या कर सकता हूं एक ट्वीट... उप्स ट्रीट से.' राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी लगाया हुआ है, जिसमें एक पपी ट्रिक को परफॉर्म कर रहा है.'

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस ट्वीट के बाद बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने रिप्लाई में ट्वीट कर राहुल को जवाब दिया और लिखा, 'सर, मुझसे ज्यादा बेहतर उसे कौन जानता होगा. मुझे अब भी याद है, जब हम आपसे असम के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहे थे, तब आप उसे बिस्किट खिलाने में व्यस्त थे.'

हिमंत के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनकी तारीफ की और कहां कि आपने सटीक जवाब दिया है.

हालांकि कुछ लोगों ने हिमंत बिस्व सरमा की आलोचना करनी शुरू कर दी. देखिए कुछ ट्वीट्स -

बता दें कि असम विधानसभा चुनाव से पहले हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. अपने कई सारे इंटरव्यू में हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया था. हिमंत ने कहा था कि राहुल गांधी नौकर-मालिक के रिश्ते पसंद करते हैं और जब हम उनसे असम के मुद्दे पर बात करना चाह रहे थे, तो वे अपने कुत्ते को बिस्किट खिलाने में व्यस्त थे.

Advertisement
Advertisement