केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी. राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि 69वें जन्मदिन के मौके पर मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं.
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि 69वें जन्मदिन के अवसर मैं नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं. उनके अच्छे और सुखी स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
राहुल गांधी ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया.
My best wishes to Narendra Modi Ji on his 69th birthday. May he be blessed with good health and happiness always🌈@narendramodi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2019
गौरतलब है कि राहुल गांधी से पहले कांग्रेस अध्यक्ष (अंतरिम) सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जन्मदिन के अवसर पर सोनिया गांधी का संदेश ट्वीट किया था.
राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को ट्वीट कर बधाई दी. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत देश के कई बड़े नेता शामिल रहे.
अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री गृह राज्य गुजरात में रहे और अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की. हर जन्मदिन पर प्रधानमंत्री अपनी मां से मुलाकात करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं. गांधीनगर में अपनी मां के घर जाने से पहले प्रधानमंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
पीएम मोदी केवडिया स्थित सरदार सरोवर बांध पहुंचे, जहां उन्होंने बांध में पानी फुल हो जाने का नजारा लिया. इसके अलावा उन्होंने कैक्टस गार्डन, सफारी पार्क का दौरा किया और नर्मदा नदी की पूजा भी की. पीएम मोदी ने केवडिया में एक जनसभा को संबोधित किया और गुजरात में चल रहे विकास कार्यों, केंद्र सरकार के द्वारा 100 दिन के कार्यकाल में कराए गए कामों के बारे में बताया.