कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी से लौट आए हैं, सोमवार की देर रात वह दिल्ली पहुंचे. राहुल के दिल्ली पहुंचते ही उनके आवास पर पार्टी नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया. उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी भी उनसे मिलने पहुंचीं. पंजाब के कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह भी राहुल गांधी के आवास पहुंचे.
राहुल गांधी 30 दिसंबर को छुट्टी पर विदेश रवाना हुए थे. इस दौरान देश में काफी कुछ हुआ. पार्टी के लिए भी ये समय परीक्षा की घड़ी के समान रहा. इस दौरान कई मोर्चों पर पार्टी नरम दिखाई दी.
-राहुल गांधी की गैर मौजूदगी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. जिसे अरविंद केजरीवाल ने ऊबाऊ कहकर नकार दिया.
-5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का भी ऐलान इस दौरान हुआ.
-इस दौरान कांग्रेस यूपी में गठबंधन के लिए बेताब दिखी.
-सिद्धू दिल्ली में हैं. वो भी राहुल गांधी के वापस आने का इंतजार कर रहे थे.
-राहुल की गैरमौजूदगी में नोटबंदी के मसले पर ममता बनर्जी को विपक्ष का नेतृत्व करने का मौका मिला. ममता ने इस दौरान मोदी से इस्तीफा मांगा और राष्ट्रीय सरकार में बदलाव की मांग की.