scorecardresearch
 

राफेल का नेतृत्व कर रहे हैं ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह, विंग कमांडर पत्नी कर रही हैं इंतजार

पांच राफेल विमानों को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत आ रहे हैं.

Advertisement
X
17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह
17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह

पांच राफेल विमान चंद मिनट में अंबाला एयरबेस पहुंचने वाले हैं. इन विमानों को 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की अगुवाई में पायलट फ्रांस से लेकर भारत आ रहे हैं. राफेल विमानों के साथ ही ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह का इंतजार किया जा रहा है. इंतजार करने वालों में उनकी पत्नी भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह की पत्नी विंग कमांडर हैं और ग्राउंड क्रू मेंबर्स का हिस्सा हैं. इस समय वह अंबाला एयरबेस पर मौजूद हैं. उनके अलावा राफेल विमान को लेकर आ रहे सभी पायलट के परिवार को भी सेरेमनी में बुलाया गया है. राफेल विमानों के अंबाला एयरबेस में आने का पल पायलट का परिवार साक्षात देखेगा.

भारतीय एयरस्पेस में राफेल की एंट्री, सुखोई ने किया एस्कॉर्ट, देखिए वीडियो

Advertisement

जाबांजी के लिए मिला है शौर्य चक्र

17वीं गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह शौर्य चक्र विजेता हैं. उन्होंने 12 साल पहले मिग-21 की सुरक्षित लैंडिंग कराई थी. उड़ान भरने के बाग इस मिग-21 का इंजन बंद हो गया और कॉकपिट में अंधेरा छा गया था. उन्होने इमरजेंसी लाइट के जरिए किसी तरह आग पर काबू पाया था.

ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह ने मिग-21 का दोबारा इंजन स्टार्ट किया. उन्होंने इंजन चालू करके ग्राउंड कंट्रोल की मदद से नेविगेशन सिस्टम के जरिए रात में लैंडिंग की. मिग-21 की सुरक्षित लैंडिंग के लिए हरकीरत सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. जब यह वाक्या हुआ, तब हरकीरत सिंह स्क्वाड्रन लीडर थे.

राफेल को भारत लाने वाले वो हीरो, जिन पर गर्व कर रहा परिवार और पूरा देश

पिता रहे हैं लेफ्टिनेंट कर्नल

बताया जा रहा है कि 17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन के कमांडिंग आफिसर ग्रुप कैप्टन हरकीरत सिंह के पिता निर्मल सिंह लेफ्टिनेंट कर्नल रहे हैं. उनकी पत्नी अंबाला एयरबेस पर ही तैनात हैं. वह विंग कमांडर हैं और मौजूदा समय में ग्राउंड ड्यूटी पर तैनात हैं.

Advertisement
Advertisement