scorecardresearch
 

अश्विनी चौबे को महंगा पड़ सकता है सोनिया को 'पूतना' और राहुल को 'विदेशी तोता' कहना

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे की विवादास्पद टिप्पणी का मामला बिहार में तूल पकड़ने लगा है. बक्सर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जहां सांसद का घेराव किया, वहीं कांग्रेस के एक नेता ने दरभंगा की एक अदालत में चौबे के खिलाफ मामला दायर किया है.

Advertisement
X
अश्विनी चौबे (फाइल फोटो)
अश्विनी चौबे (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे की विवादास्पद टिप्पणी का मामला बिहार में तूल पकड़ने लगा है. बक्सर में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जहां सांसद का घेराव किया, वहीं कांग्रेस के एक नेता ने दरभंगा की एक अदालत में चौबे के खिलाफ मामला दायर किया है.

सांसद अश्व‍िनी चौबे बक्सर के जिस होटल में ठहरे हुए हैं, वहां शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता आ धमके और जमकर नारेबाजी की. उन्होंने चौबे का घेराव किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें. बक्सर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. दूसरी तरफ दरभंगा के CJM की अदालत में कांग्रेस नेता राम नारायण झा ने एक मामला दाखिल किया, जिसमें कहा गया है कि भाजपा सांसद चौबे द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'पूतना' और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'विदेशी तोता' कहे जाने से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. चौबे का यह बयान नफरत फैलाने वाला है.

चौबे के खिलाफ इस मामले पर अगली सुनवाई 30 जून को होगी. चौबे ने नवादा के रजौली में गुरुवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी को तीन 'उपाधियों', 'इटली की गुड़िया', 'जहर की पुड़िया' और 'पूतना' से नवाजा था. वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उन्होंने 'विदेशी तोता' कहा था. इसी क्रम में उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश को 'रंगा-बिल्ला' बताते हुए कहा कि ये दोनों बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए एक हुए हैं. हालांकि यह बात जगजाहिर है, लालू खुद कहते रहे हैं कि बीजेपी को रोकने के लिए उन्हें जहर भी पीना पड़े, तो वह इसके लिए तैयार हैं. शुक्रवार को सांसद के पटना स्थित आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर और अंडे फेंककर विरोध जताया था.

Advertisement

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement