गोवा पुलिस ने एक डांस बार की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ कर छह लड़कियों को मुक्त कराया और कई लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में यूपी के सपा विधायक महेंद्र सिंह भी शामिल हैं.
पुलिस उपाधीक्षक महेश गांवकर ने बताया कि लेकिन इस रैकेट का सरगना वहां से भागने में कामयाब हो गया. उन्होंने बताया कि सोमवार रात कंपाल इलाके में निजी भवन पर छापे के दौरान लड़कियों को मुक्त कराया गया. पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह स्थान एक निजी संपत्ति है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भवन की छत पर एक अस्थायी बार में लड़कियां नृत्य किया करती हैं.
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुक्त करायी गयी लड़कियां 20-30 साल के बीच हैं और उन्हें एक आरोपी पंजाब, मुंबई, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ से लेकर आता था, यह आरोपी फरार है.
जो छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनमें अजय प्रसाद सिंह, महेंद्र सिंह और धमेंद्र प्रसाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वे वहां ग्राहक के रूप में (के रूप में) गए थे. कोमल थापा, संजीव साह और बाबू घांटा भी अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए हैं. कोमल और संजीव नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस एक अन्य आरोपी को ढूंढने में जुटी है. उसकी गिरफ्तारी इस मामले के आगे के लिंक का पता करने के लिए जरूरी है.