scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी की मांग, गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर को बनाओ बीजेपी का पीएम कैंडिडेट

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर को भारतीय जनता पार्टी अपना प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित करे. यह मांग सोमवार को आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई ने की है.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर को भारतीय जनता पार्टी अपना प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार घोषित करे. यह मांग सोमवार को आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई ने की है.

दरअसल, पार्टी की ओर से यह उस हमले का पलटवार था, जिसमें नरेंद्र मोदी की ओर से गोवा रैली में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सादगी पर निशाना साधा गया था. पार्टी के प्रवक्‍ता दिनेश वाघेल ने यहां कहा कि अगर बीजेपी के पास साहस है और वह सादगी में भरोसा करती है तो उसे चाहिए कि मोदी को हटाकर पर्रिकर को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए. मालूम हो कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं.

गौरतलब है कि गोवा रैली में नरेंद्र मोदी ने सादगी के मुद्दे पर दिल्‍ली में चुनाव लड़ने वाले केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अगर दिल्ली में होते तो क्या होता. सारे देश को पता चलता कि इतने पढ़े-लिखे इंसान में कितनी सादगी है. लेकिन क्या करें वह गोवा में हैं, दिल्ली में नहीं. मीडिया वालों को दिल्ली के बाहर कुछ दिखता नहीं है.

Advertisement
Advertisement