शनिवार के हुए सिलसिलेवार विस्फोटों से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को अहमदाबाद जाएंगे. एक-के-बाद एक 16 विस्फोटों में अब तक कुल 49 लोगों की जानें गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी के साथ गृह मंत्री शिवराज पाटिल भी अहमदाबाद जाएंगे. वे उन अस्पतालों का भी दौरा करेंगे, जहां पर विस्फोटों में घायल लोगों का इलाज चल रहा है. विस्फोटों में घायल 162 लोगों का इलाज अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल एलजी अस्पताल और वादीलाल साराभाई अस्पताल में हो रहा है.
ये तीनों नेता शाम को वापस दिल्ली लौट आएंगे.