scorecardresearch
 

PM के ट्वीट के बाद फॉलोअर्स में छाई मायूसी, ट्विटर पर #NoSir करने लगा टॉप ट्रेंड

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर भारत समेत दुनियाभर में सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार हैं. ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 2372 लोगों को फॉलो करते हैं. इसी तरह फेसबुक पर उनके पेज पर चार करोड़ 47 लाख 33 हजार 955 लाइक हैं, जबकि चार करोड़ 46 लाख 10 हजार 232 फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 45 लाख 10 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo- PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo- PTI)

  • भारत में भी ट्विटर पर #NoSir, #NarendraModi और #modiji करने लगे ट्रेंड
  • राहुल गांधी ने PM पर कसा तंज, कहा- नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'इस रविवार फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने का विचार कर रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल @narendramodi पर ट्वीट करके और फेसबुक पेज @narendramodi पर पोस्ट करके दी.

इसके बाद लोग पीएम मोदी से सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की मिन्नतें करने लगे और देखते ही देखते ट्विटर पर दुनियाभर में #NoSir टॉप ट्रेंड करने लगा. भारत में भी ट्विटर पर #NoSir टॉप पर, #NarendraModi दूसरे नंबर पर और #modiji तीसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा.

Advertisement

दुनिया में टॉप ट्रेंडिंग

world_030320023010.jpg

भारत में टॉप ट्रेंडिंगmodi_030320023031.jpg

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर भारत समेत दुनियाभर में सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार हैं. ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 2372 लोगों को फॉलो करते हैं. इसी तरह फेसबुक पर उनके पेज पर चार करोड़ 47 लाख 33 हजार 955 लाइक हैं, जबकि चार करोड़ 46 लाख 10 हजार 232 फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 45 लाख 10 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.

सोमवार को जब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही, तो आम नागरिकों के साथ ही देश के बड़े नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पोस्ट को ट्वीट करते हुए कहा, 'नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं.'

इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा, 'सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात. छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब...जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मन चाहे सवाल और विश्व विहार. कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!'

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः सूर्यवंशी में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी रानी? ऐसी है चर्चा

वहीं, पीएम मोदी को चाहने वाले लोगों ने उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की मिन्नतें की. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'प्रिय मोदीजी आप कृपया सोशल मीडिया छोड़कर न जाएं. आपकी वजह से ही मैंने ट्विटर ज्वाइन किया था.' इसके साथ ही फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, 'मोदी हमारे प्रधानमंत्री होने के साथ ही देश की आन-बान-शान भी हैं. वो सोशल मीडिया पर लगातार अहम विषयों पर अपनी राय रखने के साथ ही हमें प्रोत्साहित भी करते हैं. वो फेसबुक और ट्विटर पर हैं तो लगता है जैसे हमारे बीच में ही हैं. मैं भगवान और खुद मोदीजी से प्रार्थना करता हूं कि वो सोशल मीडिया छोड़कर न जाएं.'

इसे भी पढ़ेंः Sooryavanshi Trailer: एक्शन से लबरेज अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज

Advertisement
Advertisement