scorecardresearch
 

ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकना उनके प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Advertisement
X

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकना उनके प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

ओबामा ने फॉक्स न्यूज को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकना उनके प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. इसलिये मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट कर रहा हूं ताकि ईरान को सफलतापूर्वक अलग थलग किया जा सके.’ उन्होंने कहा कि ईरान सरकार अपने नागरिकों के लोकतांत्रिक हक और मानवाधिकारों को प्रतिबंधित करने के लिये ज्यादा चितिंत दिखाई पड़ रही है. इस समस्या के कूटनीतिक हल पर उसका कोई ध्यान नहीं है.

ओबामा ने चेतावनी दी और कहा, ‘इसी वजह से हम ईरान पर लगातार कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं. हमने पर्दे के पीछे से कोई विकल्प नहीं छोड़ा है. हम ईरान पर लगातार दबाव डालते रहेंगे.’ उन्होंने ईरान की समस्या को एक कठिन समस्या बताते हुये कहा कि इसका समाधान किये जाने की जरूरत है.

Advertisement

ओबामा ने कहा, ‘यदि ईरान परमाणु हथियार हासिल कर लेता है तब आप देखेंगे कि पूरे पश्चिम एशिया में इन हथियारों की एक प्रतिस्पर्धा शुरू हो जायेगी. यह प्रतिस्पर्धा हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को अत्यधिक नुकसान पहुंचायेगी.’ साक्षात्कार के दौरान ओबामा ने माना कि इस्रायल और अमेरिका के बीच कुछ मतभेद हैं लेकिन फिर भी दोनों घनिष्ठ मित्र हैं.

Advertisement
Advertisement