राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हैदराबाद की सप्ताहभर की यात्रा के बाद मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए.
आंध्रप्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी तथा अन्य नेताओं ने उन्हें यहां बेगमपेट हवाई अड्डे पर विदा किया.
मुखर्जी यहां 26 दिसंबर को पहुंचे थे. उन्होंने तिरूपति में विश्व तेलुगु सम्मेलन का उद्घाटन किया था और तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र में भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था.
यात्रा के दौरान राष्ट्रपति यहां बोलारम में राष्ट्रपति निलयम में ठहरे थे. राष्ट्रपति निलयम, राष्ट्रपति के लिए शीतकालीन दो विश्राम स्थलों में एक है. दूसरा शिमला में ‘द र्रिटीट बिल्डिंग’ है.
यह एक परिपाटी है कि राष्ट्रपति साल में कम से कम एक बार राष्ट्रपति निलयम आते हैं और वहीं से अपना सरकारी कामकाज करते हैं.
देश के आजाद होने के बाद निलयम हैदराबाद के निजाम से लिया गया था. यह सिकंदराबाद के बोलारम में स्थित है. ग्यारह कमरों वाला यह भवन 90 एकड़ में फैला है और इसे राष्ट्रपति सचिवालय को सौंप दिया गया है.