scorecardresearch
 

नतीजों से पहले मीरा कुमार के घर बंटी मिठाई, कहा- हमने लड़ाई की मर्यादा निभाई

वहीं नतीजों के बारे में उन्होंने कहा कि हमनें पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा है, हमनें लड़ाई की मर्यादा निभाई है. मीरा कुमार बोलीं कि देश के अधिकांश लोगों की आवाज को हमने इस चुनाव में बुलंद किया. हम लोग विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार
विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार

संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तैयारी शुरू हो गई है. सुबह 11 बजे से ही वोटिंग चल रही है, शाम 5 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि देश का नया महामहिम कौन होगा. लेकिन नतीजों से पहले ही यूपीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के घर मिठाई बांटी गई. मीरा कुमार ने घर से बाहर आकर पत्रकारों से बात की. मीरा कुमार के घर पहुंचे पत्रकारों को उनके स्टाफ की तरफ से मिठाई बांटी गई. मीरा कुमार ने कहा कि आप हमारे घर आए हैं, इसलिए मिठाई खिलाना जरुरी है.

वहीं नतीजों के बारे में उन्होंने कहा कि हमनें पूरी निष्ठा के साथ चुनाव लड़ा है, हमनें लड़ाई की मर्यादा निभाई है. मीरा कुमार बोलीं कि देश के अधिकांश लोगों की आवाज को हमने इस चुनाव में बुलंद किया. हम लोग विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं. मीरा कुमार ने कहा कि ये गुप्त वोटिंग है हर किसी को अपना वोट डालने का अधिकार है, इसमें मैं कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि जैसा कोई आम दिन होता है, वैसा ही आज का दिन है मेरे शेड्यूल में कोई भी बदलाव नहीं आया है.

Advertisement

8 राउंड में होगी गिनती

राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद और विधान सभा के सदस्य मतदान करते हैं. एमएलसी यानी विधान परिषद के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नहीं करते. राज्यों का बक्सा अल्फाबेटिकल ऑर्डर पर खोला जाएगा. वोटों के गिनती चार अलग अलग टेबल पर होगी और गिनती के कुल 8 राउंड होंगे.

राष्ट्रपति चुनाव में हुई थी 99% वोटिंग

सोमवार को हुई वोटिंग में 99% वोटिंग हुई थी, रिटर्निंग अधिकारी अनूप मिश्रा ने बताया कि यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग है. अभी लोकसभा (543) और राज्यसभा (233) में कुल 776 सांसद हैं. दोनों लोकसभा और राज्यसभा से दो-दो सीट खाली हैं. बिहार के सासाराम से बीजेपी के सांसद छेदी पासवान के पास वोटिंग का अधिकार नहीं था, इस तरह 771 सांसदों को वोट डालना था, लेकिन 768 सांसदों ने ही वोटिंग की.

 

Advertisement
Advertisement