एनडीए में शामिल शिवसेना आजकल बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र दोनों जगह बीजेपी के साथ सत्ता में शामिल है. बात-बात पर शिवसेना द्वारा करने पर मोदी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कड़ी आपत्ति जताई है.
केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ईटीवी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में कहा की आलोचना और गठबंधन एक साथ नहीं चल सकते हैं.
शिवसेना पुरानी साथी, लेकिन...
जावड़ेकर ने कहा, 'शिवसेना हमारी पुरानी सहयोगी है. हम 1984 से गठबंधन में हैं. मैं बाला साहेब के वक्त से ही इस गठबंधन का गवाह हूं. हमारा रिश्ता मजबूत है, लेकिन मेरा विश्वास है कि शिवसेना के कुछ नेता ऐसे हैं जो बीजेपी की कामयाबी को पचा पाने में समर्थ नहीं हैं.'
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि गठबंधन में शामिल रहना और लगातार आलोचना करना एक साथ नहीं चल सकते.'
कई मुद्दों पर की आलोचना
शिवसेना मोदी सरकार की विदेश नीति से लेकर महंगाई, बेरोजगारी और भी अन्य मुद्दों पर कई बार आलोचना कर चुकी है. हाल में आए पांच राज्यों के नतीजों को लेकर भी शिवसेना ने बीजेपी पर तंज कसा.